हिमाचल प्रदेश की वादियां इस समय सफेद बर्फ की चादर ओढ़ने को तैयार हैं और इसी मौसम में साल का सबसे बड़ा ‘टूरिस्ट कार्निवल’ भी शुरू हो चुका है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए शिमला से लेकर मनाली तक होटल बुकिंग्स फुल हो चुकी हैं। वहीं, हजारों पर्यटकों और वाहनों की आमद के चलते कुल्लू-मनाली की सड़कों पर जाम का खतरा हमेशा बना रहता है। इस चुनौती से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस ने इस बार ‘स्मार्ट और हाई-टेक’ सुरक्षा चक्र तैयार किया है।
भीड़ नियंत्रण और पर्यटकों की मदद के लिए कुल्लू पुलिस ने अपने बेड़े में आधुनिक वाहन शामिल किए हैं। एसपी मदन लाल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विभाग को 8 नई गाड़ियाँ मिली हैं। इसके तहत 5 इलेक्ट्रिक पेट्रोलिंग कारें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए तैनात की गई हैं, जबकि बर्फबारी और कठिन रास्तों के लिए 4×4 वाहन और इंटरसेप्टर गाड़ियाँ चौबीसों घंटे गश्त करेंगी।
मनाली जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल पर जाम न लगे, इसके लिए शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर से अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं। 5 रिजर्व पुलिस फोर्स की टुकड़ियां और 250 अतिरिक्त होमगार्ड जवान मुख्य चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। सभी जवानों की तैनाती 20 दिसंबर तक पूरी कर दी जाएगी।
सिर्फ मनाली ही नहीं, मणिकर्ण घाटी, कसोल, जीभी और तीर्थन वैली जैसे शांत इलाकों में भी पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते कड़ी निगरानी रखी जाएगी। भुंतर से कसोल तक और लारजी से जीभी तक के संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस गश्त करेगी ताकि संकरी सड़कों पर पर्यटक फंसने से बचें।
सड़क सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस ने ‘तीसरी आंख’ का प्रावधान किया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वाले और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!