हिमाचल प्रदेश के उलैहड़ियां गांव में पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित शराब की दुकान में लूट की वारदात सामने आई है। यह घटना पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आती है। दुकान के सेल्समैन कृष्ण चंद निवासी उलैहड़ियां ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह दिनभर की बिक्री का हिसाब लिख रहा था, तभी एक बाइक पर दो युवक पहुंचे। उनमें से एक ने पगड़ी पहनी हुई थी।
जैसे ही वे बाइक से उतरे, एक युवक के हाथ में तेजधार दराट और दूसरे के हाथ में पिस्तौल थी। दोनों दुकान के अंदर घुसे और सेल्समैन को घेर लिया। उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि “जितने पैसे हैं, निकालकर दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे!”
इसके बाद दोनों बदमाशों ने गल्ले में हाथ डाला और ₹4,000 की नकदी निकाल ली। लूट के तुरंत बाद वे पंजाब की सीमा में प्रवेश कर गएऔर फरार हो गए। गनीमत रही कि आरोपियों ने सेल्समैन पर कोई हमला नहीं किया।
इस घटना के बाद पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी चमन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!