Una: दिनदहाड़े कुटलैहड़ में गोलीकांड: गग्गी जट्ट की हत्या से सनसनी, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर स्थित कुटलैहड़ क्षेत्र के ख्वाजा (बसाल) गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश उर्फ गग्गी जट्ट (27) निवासी अरनियाला अप्पर के रूप में हुई है, जो कि एक वाइन ठेकेदार के पास कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रविवार को गग्गी को एक खेल टूर्नामेंट में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए वह अपने कुछ साथियों के साथ निकला था।

रास्ते में ख्वाजा गांव स्थित एक नाई की दुकान पर वे बाल सेट करवाने के लिए रुके। यह दुकान उनके लिए जानी-पहचानी थी और गग्गी अपने साथियों के साथ यहां पहले भी आता-जाता रहता था। दुकान में बाल सेट करते समय अचानक बाइक पर सवार दो युवक, जिन्होंने हेलमेट पहने हुए थे, दुकान के अंदर दाखिल हुए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने गग्गी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी में गग्गी के गले, कंधे और जांघ में तीन गोलियां लगीं और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

Advertisement – HIM Live Tv

गोलियों की आवाज सुनकर दुकान में मौजूद अन्य लोग, जिनमें दुकानदार, गग्गी के साथी और शेव करवाने आया एक अन्य व्यक्ति शामिल था, अपनी जान बचाकर भाग निकले। शूटर वहां से निकलते वक्त रास्ते में दो हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। गोलियों की एक गोली दीवार पर लगे शीशे को भी चीरती हुई निकल गई, जिससे शीशा टूट गया। घटना के बाद गग्गी के साथियों ने उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. कर्ण सांख्यान ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलते ही अस्पताल और घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसपी ऊना अमित यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने चश्मदीदों से बातचीत की। उन्होंने जिलेभर में नाकाबंदी के आदेश दिए और संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश भी जारी किए। साथ ही एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए।

पुलिस इस हत्या को कुछ दिन पहले बसाल में कॉलेज के पास अवैध शराब को लेकर हुई लड़ाई से भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस हत्यारों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी अमित यादव ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related