जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में पढ़ने वाली 20 वर्षीय तमन्ना, जो पढ़-लिखकर अपने भविष्य को संवारना चाहती थी, आज किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। करीब छह महीने पहले चौंतड़ा क्षेत्र के डमेहड़ गांव की रहने वाली तमन्ना का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिससे उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं। इसके बाद से उसका डायलिसिस शुरू हो गया है, जो अब तक जारी है। परिवार की आर्थिक हालत इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब इलाज के लिए जमा पूंजी भी खत्म हो गई है। इसी कारण गुरुवार को तमन्ना के माता-पिता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रशासन व सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। उन्होंने दानी सज्जनों से भी मदद की अपील की है।
तमन्ना के पिता मखोलू राम ने बताया कि इलाज के लिए अनुमानित 10 से 12 लाख रुपये की जरूरत है, जो उनके पास नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले एक सड़क हादसे में घायल हो चुके हैं और अब पूरी तरह आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। सप्ताह में दो बार तमन्ना को डायलिसिस के लिए जिला कांगड़ा के अस्पतालों में ले जाना पड़ता है।
तमन्ना की मां पवना देवी ने एसडीएम कार्यालय में नम आंखों से बताया कि यदि समय पर इलाज मिल गया तो बेटी के हाथ पीले करने की उनकी हसरत पूरी हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर भी सहायता की मांग की है।
एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीष चौधरी ने कहा कि चौंतड़ा के डमेहड़ गांव से संबंधित इस परिवार ने बेटी के इलाज के लिए प्रशासन व सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और दानी सज्जनों के सहयोग से जल्द उपचार की राह प्रशस्त होगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!