जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत भजोत्रा के एक दूरदराज गांव में रहने वाले चार मासूम बच्चों की दर्दभरी कहानी ने सभी को भावुक कर दिया है। नगरोटा बगवां से पहुंचे समाजसेवी के डी राणा ने इन बच्चों की मदद के लिए आगे आकर मानवता की मिसाल पेश की। के डी राणा मटबाड़ गांव पहुंचे और बिना मां-बाप के सहारे जी रहे इन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
समाजसेवी के डी राणा ने बताया कि वर्ष 2021 में बीमारी के चलते बच्चों के पिता का निधन हो गया था। इसके कुछ समय बाद उनकी मां भी बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर कहीं और चली गई। इसके बाद से ये चारों बच्चे अकेले ही जिंदगी की जंग लड़ने को मजबूर हो गए। परिवार की सबसे बड़ी बेटी निशा को मजबूरी में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी ताकि वह अपने छोटे बहन-भाइयों का पेट भर सके।
निशा के पास रहने के लिए केवल मिट्टी से बना एक जर्जर कमरा है, जो कभी भी गिर सकता है। उसी कमरे में बच्चे रहते हैं और वहीं पालतू पशुओं को भी बांधना पड़ता है। 17 वर्षीय निशा ने अपने सपनों को त्यागकर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाल ली है, जबकि उसका 15 वर्षीय भाई मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाने की कोशिश कर रहा है। मासूम चेहरों के पीछे छिपा दर्द किसी को भी भीतर तक झकझोर देता है।
के डी राणा ने बताया कि जब वह अपने सहयोगी संजीव कपूर के साथ दो घंटे जंगल के रास्ते पैदल चलकर इन बच्चों तक पहुंचे, तो यह दृश्य देखकर उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि इतने छोटे बच्चों ने अभी ठीक से जिंदगी देखी भी नहीं और दुखों का पहाड़ उन पर टूट पड़ा है।
समाजसेवी के डी राणा ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन बच्चों की मदद करते हुए एक साल की पढ़ाई का खर्च उठाने और एक साल के राशन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पंचायत पर भी सवाल उठाए और कहा कि पंचायत और गांव के लोगों ने इन बच्चों के साथ गैरों जैसा व्यवहार किया है। राणा ने बताया कि भजोत्रा पंचायत आज तक गांव के लिए सड़क तक नहीं बनवा पाई है, जिसके कारण उन्हें गाड़ी छोड़कर जंगल के रास्ते पैदल चलना पड़ा।
समाजसेवी के डी राणा ने लोगों से अपील की है कि वे आगे आकर इन मासूम बच्चों की मदद करें, ताकि उन्हें भी सम्मान और सुरक्षित जीवन मिल सके। इस दौरान उनके साथ संजीव कपूर और रिशु भी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!