उत्तर रेलवे ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों की समयसारिणी में मामूली परिवर्तन किया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार, अब नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए चलने वाली रेलगाड़ी दोपहर 2:30 बजे के बजाय दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और सायं 7:20 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। इसी प्रकार, बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड के लिए चलने वाली रेलगाड़ी, जो पहले दोपहर 3:00 बजे चलती थी, अब दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और सायं 8:10 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।
इन दोनों रेलगाड़ियों के सभी स्टेशनों पर ठहराव पूर्व निर्धारित समय के अनुपात में रहेगा। ये रेलगाड़ियां पहले की तरह मझेरना, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर, सुलह, परौर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा बगवां, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, ज्वालामुखी, कोपरलाहड़, ट्रिपल, लुणसू, गुलेर, नंदपुर भटौली, बार्याल, नगरोटा सूरियां, मेघराजपुरा, हड़सर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीहड़ लाड़थ, और तलवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले नई समयसारिणी की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!