पालमपुर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से 1 किलो 412 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता पालमपुर के चढियार चौक के पास मिली। पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका, जिसमें तलाशी के दौरान चरस मिली। इसके बाद कार में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उपमंडल पुलिस अधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कुल्लू के हथीथान गांव के अमर सिंह और मुकेश को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।