भवारना थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 सितम्बर को महिला को प्रसव के लिए मारंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 सितम्बर को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
हालांकि, 25 सितम्बर की शाम को महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।