विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। अवकाश होने की वजह से सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और करीब 12,000 भक्तों ने पवित्र अखंड ज्योति के दर्शन कर मां ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और देर शाम तक परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर परिसर के साथ-साथ ज्वालामुखी शहर और मुख्य बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। बाजार यात्रियों से खचाखच भरे रहे, जिससे स्थानीय कारोबारियों की बिक्री में भी खासा इजाफा हुआ और उनके चेहरों पर संतोष साफ झलकता दिखा।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास ने पहले ही विशेष इंतजाम किए थे। अतिरिक्त पुलिस बल, होमगार्ड और पूर्व सैनिकों की तैनाती की गई थी, जिन्होंने भक्तों को व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध करवाया और शांतिपूर्वक दर्शन कराए। मंदिर न्यास सदस्य जितेश शर्मा ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को परिक्रमा मार्ग से होते हुए मुख्य गर्भगृह तक पहुंचाया गया।
मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, जिससे पूरे दिन दर्शन का क्रम आराम से चलता रहा। वहीं, व्यवस्था निरीक्षक रवि दत्त भारद्वाज ने बताया कि लंगर में भक्तों के लिए शुद्ध और सात्विक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। मंदिर पुजारी अभिनेंद्र शर्मा और लवलेश शर्मा ने कहा कि रविवार होने के कारण सामान्य दिनों से कहीं अधिक श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन सुचारू व्यवस्था के चलते सभी को आराम से दर्शन कराए गए।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!