Kangra: झुग्गी में रहने वाले बच्चों का सपना हुआ पूरा, क्रिकेट मैच देखकर बोले – थैंक्स सुक्खू जी

धर्मशाला, 14 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर संवेदनशील और मानवीय नेतृत्व की मिसाल पेश की है। धर्मशाला के सराह क्षेत्र स्थित टोंग लेन स्कूल में पढ़ने वाले झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले 160 बच्चों का सपना उस वक्त साकार हो गया, जब उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को स्टेडियम में बैठकर देखने का मौका मिला। यह अवसर मुख्यमंत्री द्वारा अपने हालिया धर्मशाला दौरे के दौरान बच्चों से किए गए वादे के अनुरूप दिया गया।

सीमित संसाधनों में जीवन गुजारने वाले इन बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच नजदीक से देखना किसी यादगार सपने से कम नहीं था। स्टेडियम में पहुंचते ही बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मैच के दौरान उनके चेहरों पर खुशी, जोश और उमंग साफ झलक रही थी।

मैच देखने के बाद बच्चों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार इतने बड़े आयोजन को करीब से देखा है, जिसे वे जीवनभर याद रखेंगे। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि इस तरह के प्रयास वंचित वर्ग के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!