Kangra: ज्वाली में शिक्षा और विकास पर बड़ा ऐलान, कृषि मंत्री बोले- स्कूल हैं भविष्य की नर्सरियां

ज्वाली, 29 दिसंबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलवाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम दूर नहीं रहता। साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहकर पढ़ाई, खेल और रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहने की अपील की।

कृषि मंत्री ने कहा कि विद्यालय भविष्य की नर्सरियां हैं और शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन्हीं स्कूलों से डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, नेता और समाजसेवी निकलते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है और राज्य के 100 स्कूलों में आगामी सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों के पद भी क्रमबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं।

प्रो. चंद्र कुमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 ट्यूबवेलों के सुधार और विस्तार के लिए 16.24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 15 नए ट्यूबवेलों के निर्माण पर 13.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भगलाहड़, समकेहड़-2, समकेहड़-3 और चबुआं में ट्यूबवेल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। क्षेत्र में 9 अन्य ट्यूबवेलों का कार्य जारी है। देहर खड्ड के समीप बाढ़ से बचाव के लिए 7.45 करोड़ रुपये की फ्लड प्रोटेक्शन परियोजनाएं भी चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि चलवाड़ा स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 2.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें नए क्लासरूम, परीक्षा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और प्रशासनिक ब्लॉक बनाए जाएंगे। चलवाड़ा-ज्वाली मार्ग का उन्नयन कार्य 5.50 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। ठंगर में राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल के प्राइमरी ब्लॉक का निर्माण 5 करोड़ रुपये से हो रहा है, जबकि खरोटा-मतलाहड़-ज्वाली सड़क मार्ग का उन्नयन 6.50 करोड़ रुपये से किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली क्षेत्र में जाइका परियोजना के तहत सिंचाई सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। पपाहण और समकेहड़ में फ्लो इरिगेशन स्कीम पर 3.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा भगलाहड़, फारियां, भलून, खरड़, चबुआं, खरोटा, ढन, मनभरी और बनोली सहित कई गांवों में सिंचाई योजनाओं पर करीब 10.62 करोड़ रुपये व्यय होंगे। ठंगर, खब्बल और सुखनाडा में नई योजनाओं के टेंडर प्रक्रियाधीन हैं।

विद्यालय में हैंडपंप और खेल मैदान की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक जांच और एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले प्रधानाचार्या सुषमा देवी ने विद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, एसएमसी प्रधान बलविंदर कौर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान मनमोहन सिंह, जिला युवा कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन गुलरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!