Kangra: जयसिंहपुर में टूटी सड़क बनी लोगों की मुसीबत, धूल और गड्ढों से परेशान स्थानीय निवासी

जयसिंहपुर क्षेत्र के लोअर लंबागांव में साईं मंदिर चौक से पंढेहड़, प्राचीन कुंज्जेश्वर महादेव मंदिर और सुगड़ी दा बाग को जोड़ने वाला सड़क मार्ग इन दिनों बेहद खराब हालत में है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आसपास के दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उड़ती धूल और मिट्टी से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते दोपहिया वाहन चालकों और छोटी गाड़ियों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलने वालों के लिए भी यह मार्ग असुरक्षित हो गया है, विशेषकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए यह सड़क खतरे का कारण बनती जा रही है। इस मार्ग से स्कूल, कॉलेज और आईटीआई जाने वाले विद्यार्थियों को भी रोजाना धूल-मिट्टी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

जब इस समस्या को लेकर जयसिंहपुर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अंकित समकरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!