“हिमाचल ऑन सेल”: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले — जनता नहीं करेगी माफ!
बद्दी, 6 नवंबर। हिमाचल प्रदेश की सियासत में शुक्रवार को गर्मी उस वक्त बढ़ गई जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोला। बद्दी में आयोजित ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान की कार्यशाला में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता के हितों को पूरी तरह भूलकर सिर्फ अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
“कांग्रेस ने हिमाचल को सेल पर लगा दिया”
जयराम ठाकुर ने तीखे शब्दों में आरोप लगाया —
“कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हिमाचल को ‘सेल’ पर लगा दिया। सरकारी संपत्तियां और संस्थान बेचने में इस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 15 से ज्यादा एचपीटीडीसी होटलों को बेचने या आउटसोर्स करने की कोशिश की। यहां तक कि दिल्ली स्थित हिमाचल भवन, जो राज्य की पहचान है, उसे भी हाईकोर्ट में अटैच करा दिया गया — जो कांग्रेस की लापरवाह और गैरजिम्मेदार नीति को दर्शाता है।
“जनता के पैसे से बचाई असंवैधानिक नियुक्तियां”
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही अपने “चहेतों” को बड़ी-बड़ी नियुक्तियां दीं।
“इन असंवैधानिक नियुक्तियों को बचाने के लिए सरकार ने जनता के पैसों से करोड़ों रुपये के वकील किए। जनता इस लूट को कभी माफ नहीं करेगी।”
भ्रष्टाचार और विमल नेगी केस का जिक्र
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए जयराम ठाकुर ने पावर कॉर्पोरेशन के अफसर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह मामला जनता के दिल से मिटा नहीं है और लोग अब भी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन वह अपनी तीन उपलब्धियां भी नहीं गिना पा रही।”
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा —
“बूथ जीता तो चुनाव जीता।”
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कांग्रेस सरकार के जनविरोधी फैसलों का डटकर विरोध करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं।
जयराम ठाकुर का यह बयान साफ संकेत देता है कि आगामी चुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस सरकार पर “हिमाचल ऑन सेल” जैसे मुद्दों को लेकर बड़ा हमला तेज करने की रणनीति बना रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!