हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी गांव में स्थित एक रिहायशी मकान में छापेमारी कर 14.68 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस थाना डमटाल की टीम ने कुख्यात नशा तस्करों – जसविंद्र पाल उर्फ फौजी और उसकी मां परमजीत उर्फ पम्मा को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी गांव छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के निवासी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त मकान में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान चिट्टा बरामद हुआ। बरामद नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी जसविंद्र पाल के खिलाफ पहले भी पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 11 मार्च 2012 को 5.700 किलोग्राम चूरा पोस्त की तस्करी, 10 जून 2013 को थाना सदर पठानकोट, 17 अप्रैल 2016 को थाना दीनानगर, 27 अक्तूबर 2019 और 1 मई 2022 को थाना डिविजन नंबर 02 पठानकोट में दर्ज मुकदमे शामिल हैं। वहीं, उसकी मां परमजीत उर्फ पम्मा के खिलाफ 1996 से 2017 तक इंदौरा थाना में अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े 12 मामले दर्ज हैं।
एसपी अशोक रत्न ने यह भी बताया कि आरोपी महिला परमजीत पहले से ही एक सजायाफ्ता मुजरिम है। उसे 4 मार्च 2014 को पठानकोट के थाना डिविजन नंबर 02 में दर्ज एक नशा तस्करी के मामले में अदालत द्वारा दो वर्ष की सजा और ₹50,000 का जुर्माना सुनाया गया था। इसके बावजूद भी वह नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय पाई गई।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा प्रवीण खडवाल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!