राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक अवैध शराब फैक्टरी का पर्दाफाश किया है, जो बिना अनुमति उत्तराखंड के लिए शराब तैयार कर रही थी। विभाग के एडीशनल कमिश्नर उज्ज्वल राणा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि लगभग डेढ़ बजे त्रिलोक सन्स ब्रेवरी एंड डिस्टलरी फैक्टरी में छापा मारा। जांच के दौरान फैक्टरी के हाल में बोटलिंग प्रोसैस चलते हुए पाया गया, जबकि उस समय बोटलिंग की अनुमति नहीं थी। फैक्टरी में रॉयल ब्लू व्हिस्की की बोटलिंग हो रही थी, जिस पर “सेल इन उत्तराखंड” के लेबल लगे थे, और इसे एक्सपोर्ट करने की कोई अनुमति भी नहीं थी।
टीम को मौके पर 20 से 22 मजदूर मिले, जिनका डी-7 रजिस्टर से वेरिफिकेशन करने पर यह सामने आया कि वे सभी अनऑथराइज्ड थे और चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते थे। विभाग ने फैक्टरी से लगभग 230 पेटियां रॉयल ब्लू शराब जब्त कीं। इसके अलावा, बोटलिंग यूनिट से एक ड्राई जिन भी बरामद हुई, जिस पर रुद्रपुर उत्तराखंड के लेबल लगे थे। विभाग को मौके से लगभग 3.95 लाख लेबल और 42,000 संतरा ब्रांड के उत्तराखंड सेल लेबल भी मिले, जिन्हें सीज कर लिया गया है।
जांच के दौरान फैक्टरी परिसर में खड़े एक कैंटर से 41,000 प्लास्टिक पैट बॉटल्स भी सीज की गईं, जो हिमाचल में प्रतिबंधित हैं। ये कैंटर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा, चंडीगढ़ एक्साइज के 20 से 22 हजार ढक्कन भी मौके से बरामद किए गए। विभाग को फैक्टरी से ईएनए (Extra Neutral Alcohol) भी 4,500 बल्क लीटर अधिक मिला, जिसे सीज कर लिया गया है।
एडीशनल कमिश्नर उज्ज्वल राणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग का भी सहयोग मिला। अनऑथराइज्ड लेबर की डिटेल ली गई है। मामले को लेकर उपायुक्त हिमांशु आर. पंवार की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। विभाग अब ईएनए के स्रोत, उपयोग हुई गाड़ियों और बनी हुई शराब की सप्लाई से जुड़े पहलुओं की जांच करेगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!