सुंदरनगर: राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, सुंदरनगर के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स और नशे से बचाव के लिए एक फ्लैश मोब और जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर बीबीएमबी कॉलोनी तक गई।
रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और नशे की बढ़ती समस्या से लोगों को जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए, एचआईवी/एड्स और यौन रोगों पर खुलकर बात करनी चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही, एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुशील गौतम और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
HIM Live TV पर विज्ञापन के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!