नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि मौजूदा दौर नवाचार का है और हिमुडा अपनी कार्यप्रणाली में नए प्रयोगों को लगातार शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश में सुनियोजित शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। शनिवार को ज्वालामुखी के भाट्टी में प्रस्तावित हिमुडा कॉलोनी के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर मंत्री ने बताया कि भाट्टी क्षेत्र में विकसित की जा रही हिमुडा कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस कुल 130 प्लॉट तैयार किए जा रहे हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमुडा का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को किफायती, सुरक्षित और बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, ऐसे में हिमुडा को सभी परियोजनाएं प्रदेश की पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए पूरी करनी चाहिए। इससे न सिर्फ आम लोगों बल्कि निवेशकों का भी भरोसा हिमुडा पर और मजबूत होगा। उन्होंने अधिकारियों को थीम बेस्ड कॉलोनियों के निर्माण की दिशा में काम करने के निर्देश दिए, ताकि हिमुडा की परियोजनाएं अधिक आकर्षक बन सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित पहल को ध्यान में रखते हुए सभी परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही, परियोजनाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं की नई सोच और पहल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देने पर विचार किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने हिमुडा को स्टार्ट-अप और प्रशिक्षुता से जुड़े प्रयासों पर विशेष ध्यान देने को कहा और इसके लिए संभावित स्टार्ट-अप फंड की दिशा में भी काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में हरित और पर्यावरण अनुकूल भवन डिजाइनों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि विकास के साथ पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।

इस अवसर पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्तन और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। हिमुडा के चेयरमैन यशवंत चजटा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। भूमि पूजन कार्यक्रम में एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, हिमुडा के बीओडी सदस्य राजेश बनियाल, सीईओ कम सेक्रेटरी सुरेंद्र विशिष्ट, एसई धर्मशाला एनके नेगी, अधिशासी अभियंता हिमुडा ललित ठाकुर, प्रधान रीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!