Himachal: हिमाचल PWD में बड़ा फेरबदल, 35 जूनियर इंजीनियर बने असिस्टेंट इंजीनियर, जारी हुई तैनाती सूची

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 35 कनिष्ठ अभियंताओं को पदोन्नत कर सहायक अभियंता बना दिया है। पदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों की नई तैनाती भी कर दी गई है। इस संबंध में विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नतियों का रास्ता साफ हो गया है।

जारी आदेशों के अनुसार पदोन्नति के बाद दिनेश ठाकुर को कोटखाई, मोहन ठाकुर को ईएनसी कार्यालय शिमला, प्रदीप कुमार शर्मा को चम्बा, सुरेश कुमार को बंगाणा, शशिकांत को थुरल, हरीश कुमार को पालमपुर, विरेंद्र कुमार को कोटला बेहड़, महेश गौतम को टीहरा, किशोरी लाल को खोलीघाट, नीरज गर्ग को एनएच सर्कल शाहपुर, रंजीत सिंह गुलेरिया को हाब्बन, संजय को हरिपुरधार, प्रवीण कुमार को पंचरुखी, यश ठाकुर को निथर, प्रवीण को भोगधर और अशोक राज को टाहलीवाल में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह रामलोक शर्मा को रेणुका जी, नरेश कुमार को नाहन, जय चंद को टिक्कर, राजीव कुर को चम्बा, नरेश कुमार को देहरा, एमएम ठाकुर को रिकांगपिओ, चंद्र भानू को समीरपुर, राजेश कुमार को सुजानपुर, पुरुषोत्तम चंद को भवारना, प्रदीप कुमार को पधर, वेद वराट को सुलैली, संजीव कुमार को कोटी, हेम राज को ईएनसी कार्यालय शिमला, सुभाष चंद्र को पूह, संजीव कुमार को भरमौर, सोमन को पोंडा (निचार), सुरेंद्र सिंह को ईएनसी कार्यालय शिमला, राजेश कुमार को मंडी और संजीव कुमार को लोक निर्माण विभाग के उपमंडल ऊना मैहतपुर में सहायक अभियंता के रूप में तैनात किया गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार इन पदोन्नतियों से लोक निर्माण विभाग के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है, खासकर सड़क, भवन और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स को मजबूती मिलेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!