आज, शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 73वें वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मोनाल पक्षी को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चिड़ियाघरों के लिए एकीकृत टिकट प्रणाली विकसित की जाएगी, जिसका लाभ प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बर्फानी तेंदुआ, कस्तूरी मृग, हिमालयन थार और काले व भूरे भालू जैसी दुर्लभ प्रजातियों का घर है। प्रदेश सरकार इन दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
विज्ञापन: HIM Live TV पर विज्ञापन के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें!