भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई को सोमवार को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया। शिमला स्थित दीप कमल कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें केवल एक ही उम्मीदवार डॉ. राजीव बिंदल ने नामांकन दाखिल किया। तय समयसीमा तक किसी और ने पर्चा नहीं भरा, जिसके चलते अब बिंदल का प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया है। उनकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा की जाएगी।

हालांकि प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए पहले कई नेताओं के नाम चर्चा में थे, जिनमें सात से आठ नाम प्रमुख रूप से सामने आए थे, लेकिन अंतिम समय तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली, और शाम 5 बजे तक नाम वापसी की समयसीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन चूंकि केवल डॉ. बिंदल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था, इसलिए नाम वापसी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
प्रदेशाध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के आठ सदस्यों का चयन भी इसी प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा। इसके लिए गोविंद सिंह ठाकुर, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, रश्मि धर सूद, पायल वैद्य, राजीव सैजल, संजीव कटवाल और पवन काजल ने नामांकन दाखिल किया है। इन नामों की पुष्टि भी जल्द ही पार्टी द्वारा की जाएगी।
पिछले छह महीनों से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर लगातार अटकलें और चर्चाएं जारी थीं। पार्टी कार्यकर्ता और नेतृत्व दोनों इस पद को लेकर चिंतित थे। अब जब केवल डॉ. बिंदल ने नामांकन भरा और किसी ने भी चुनौती नहीं दी, तो साफ है कि संगठन ने अनुभवी नेतृत्व को प्राथमिकता दी है।
डॉ. राजीव बिंदल पहले भी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और उनका संगठनात्मक अनुभव मजबूत माना जाता है। हालांकि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में नाहन सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय सोलंकी से हार गए थे, लेकिन पार्टी में उनकी पकड़ और योगदान को देखते हुए उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि उनके नाम पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का समर्थन प्राप्त था। इसके अलावा, उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से पुराना और गहरा जुड़ाव भी इस चयन में निर्णायक माना जा रहा है।
डॉ. बिंदल के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर आगामी चुनावों की दृष्टि से यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!