भरमौर, हिमाचल प्रदेश: पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग और संबंधित विभागों को हाल ही में आई आपदा में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। भरमौर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य, दुर्गादास उइके को अधिकारियों ने बताया कि एनएच को लगभग 36 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 60.70 करोड़, जल शक्ति विभाग को 16.81 करोड़ और विद्युत विभाग को 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और विद्युत बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनक राज ने भी बैठक में भाग लिया। एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि आपदा के दौरान मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए चिनूक और एमआई-17 हैलीकॉप्टर का उपयोग कर 588 यात्रियों को भरमौर से चम्बा तक एयरलिफ्ट किया गया।
एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल ने बताया कि इस आपदा में कुल 22 लोगों की मृत्यु हुई। इसमें 3 सड़क दुर्घटनाओं में, 17 मणिमहेश व कुगती परिक्रमा के दौरान और 2 लोग पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में शहीद हुए। चम्बा-भरमौर मार्ग पर सबसे ज्यादा नुकसान लूणा, रूंगड़ी, दुर्गेठी धार, लोथल और कलसुई क्षेत्रों में हुआ।
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने इस अवसर पर राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध कराएगी। इसके पहले मंत्री ने चौरासी मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। बैठक में तहसीलदार भरमौर तेज राम भारद्वाज, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर चौणा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग मीत सिंह, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राकेश मरोल, एसडीओ विद्युत किशन चंद और एसएचओ बाबू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!