राज्य स्तरीय हरोली उत्सव 2025 के दूसरे दिन कांगड़ मंच विविध सांस्कृतिक आयोजनों से सजा रहा। सामाजिक जागरूकता और जनभागीदारी को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा दिनभर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए मटका फोड़, रस्साकसी, मेहंदी, रंगोली और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही बच्चों के लिए बेबी शो भी आकर्षण का केंद्र रहा।
हरोली क्षेत्र के 33 सरकारी स्कूलों, प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी डिग्री कॉलेज, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और महिला मंडलों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का माध्यम बन रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उपमुख्यमंत्री ने स्वां विमेन फेडरेशन के सौजन्य से छठी से दसवीं कक्षा तक की मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि भेंट की। उन्होंने महिला रस्साकसी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखा और विजेता रही कांगड़ की टीम व उपविजेता हरोली की टीम को सम्मानित किया।
बेबी शो में कुल 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 1 से 2 वर्ष आयुवर्ग के 11, 2 से 3 वर्ष आयु वर्ग के 7 और 3 से 4 वर्ष आयु वाले 5 बच्चे शामिल रहे। 1-2 साल आयु वर्ग में नवन राणा, योविता, और शिवालिका विजेता रहे। 2-3 वर्ष वर्ग में आयन कुशल, रिशव, और तेजश जोशी को पुरस्कार मिले। 3-4 वर्ष वर्ग में गुरांशी, वैष्णवी और अनिकेत विजेता रहे। शरविल शर्मा, आदर्श चौधरी, त्रिजल, शिवाय जोशी, रूदिश और यशवी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों में भदसाली, नगनोली, पंजावर, खड्ड, ढक्की, पंडोगा, सलोह, ईसपुर, धर्मपुर, लोअर बढ़ेड़ा, अप्पर बढ़ेड़ा, बीटन, हीरां, हरोली, छेत्रां, कुगड़त, कांगड़, दुलैहड़, रोड़ा, बालीवाल, कुठारबीत, गोंदपुर जयचंद, गोंदपुर बुल्लां, पूबोवाल, पोलियां बीत, बाथू, बाथड़ी, भटकलां, नंगल कलां, ललड़ी, पालकवाह और नंगल खुर्द शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रणजीत राणा, विनोद बिट्टू, एसडीएम विशाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र राणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनमीत सैनी, सीडीपीओ शिव सिंह, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा, मलेरिया निरीक्षक शारदा और स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!