Hamirpur: विदेशी नौकरी का सपना बना साइबर गुलामी, म्यांमार में फंसे हमीरपुर के युवक की कहानी सुन कांप उठेंगे आप

विदेश में अच्छी नौकरी और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद लेकर घर से निकले हमीरपुर जिले के एक युवक के लिए यह सफर किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा। बेहतर कमाई का लालच देकर उसे विदेश भेजा गया, लेकिन नौकरी की जगह वह साइबर गुलामी के जाल में फंस गया। इस गंभीर मामले में अब हमीरपुर जिले के भोरंज थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसियों और पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट निर्देशों के बाद अमल में लाई गई है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ के एक एजेंट के संपर्क में आया था, जिसने उसे विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। एजेंट की योजना के तहत पहले उसे थाईलैंड भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचते ही साजिश सामने आने लगी। युवक को अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर म्यांमार ले जाया गया, जहां उसे बंधक बना लिया गया। वहां उससे जबरन ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराध करवाए गए, जिससे वह लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होता रहा।

म्यांमार में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते नवंबर महीने में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। भारतीय वायुसेना की विशेष फ्लाइट के माध्यम से करीब 300 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया था। इनमें हिमाचल प्रदेश के लगभग 30 युवक शामिल थे, जिनमें से दो युवक हमीरपुर जिले के थे। दिल्ली पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन युवकों से लंबी पूछताछ की और जांच पूरी होने के बाद उन्हें उनके परिजनों के हवाले किया गया।

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस निदेशालय को कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसके बाद भोरंज पुलिस ने चंडीगढ़ के एजेंट और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं और इमीग्रेशन एक्ट 1983 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गहन जांच जारी है।

हमीरपुर में दर्ज यह मामला प्रदेश में सामने आए ऐसे मामलों में अकेला नहीं है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य जिलों में भी इसी तरह के कबूतरबाजी और साइबर अपराध से जुड़े रैकेट का खुलासा हो चुका है। यह मामला न केवल मानव तस्करी का है, बल्कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध में धकेलने वाली एक संगठित साजिश की ओर भी इशारा करता है। पुलिस अब इस नेटवर्क की सभी कड़ियों को जोड़कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!