प्रदेश सरकार के चिट्टा विरोधी अभियान के तहत 16 दिसंबर को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा मेगा वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा में विद्यार्थियों और युवाओं सहित करीब दस हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर हमीरपुर शहर में यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में यह मेगा वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान से शुरू होगी। पदयात्रा नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से होते हुए दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में संपन्न होगी। दोसड़का पहुंचने पर मुख्यमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि वॉकथॉन शुरू होने से पहले ब्वायज स्कूल के मैदान में पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और मनोरंजन करेंगे। मुख्यमंत्री के मैदान में पहुंचते ही प्रतिभागियों को चिट्टा के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी, जिसके बाद पदयात्रा का शुभारंभ होगा।
पदयात्रा के दौरान हमीरपुर शहर में यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। सभी वाहनों को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध से ही बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। केवल एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। वॉकथॉन में शामिल प्रतिभागियों को लेकर आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू के मैदान में की जाएगी।
एसपी ने बताया कि अणु की ओर से आने वाले वाहन कैप्टन मृदुल चौक पर प्रतिभागियों को उतारने के बाद बड़ू की ओर रवाना हो जाएंगे। वहीं दोसड़का की ओर से आने वाले वाहन प्रतिभागियों को बस स्टैंड पर उतारकर बड़ू की ओर वापस लौटेंगे। जैसे ही पदयात्रा भोटा चौक से हथली की ओर आगे बढ़ेगी, पीछे शहर में यातायात को चरणबद्ध तरीके से खोल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दोसड़का के पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री के संबोधन और प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरण के बाद आयोजन समाप्त होगा। इसके बाद सुजानपुर और नादौन की ओर जाने वाले प्रतिभागियों को दोसड़का चौक पर ही उनके वाहन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, जबकि भोटा और भोरंज की ओर जाने वालों के वाहन दोसड़का से आगे की ओर खड़े रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी बलवीर सिंह ने मेगा वॉकथॉन से जुड़े अन्य प्रबंधों की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!