Home हिमाचल काँगडा Kangra: पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध: कलूंड में हुई काफ रैली में आशीष बुटेल ने बांटे पुरस्कार

Kangra: पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध: कलूंड में हुई काफ रैली में आशीष बुटेल ने बांटे पुरस्कार

0
Kangra: पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध: कलूंड में हुई काफ रैली में आशीष बुटेल ने बांटे पुरस्कार

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर क्षेत्र के कलूंड गांव में रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा ‘प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत एक बछड़ी रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी पशुपालकों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार, 50 किलो पशु आहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले दूध उत्पादन को बढ़ावा देना, आधुनिक डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करना और श्रेष्ठ नस्ल के दुधारू पशुओं के संरक्षण और संवर्धन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के हित में कई ठोस कदम उठाए हैं, जिनमें दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी एक प्रमुख निर्णय है। अब गाय के दूध का मूल्य ₹45 से बढ़ाकर ₹51 प्रति लीटर और भैंस के दूध का मूल्य ₹55 से बढ़ाकर ₹61 प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, पशुपालकों की सुविधा के लिए मोबाइल पशुपालन वैन सेवा भी शुरू की गई है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान कैटल प्रोडक्शन के सहायक निदेशक डॉ. अनीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से अब तक इस क्षेत्र की छह पंचायतों में 2,700 गायों का उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। इसके परिणामस्वरूप करीब 600 उच्च नस्ल की बछड़े और बछड़ियां प्राप्त हुई हैं। साथ ही, 400 गायों के दूध की रिकॉर्डिंग भी की गई है, जिसके आधार पर किसानों को दो लाख रुपये की अनुदान राशि वितरित की गई है। बछड़ी रैली में दो श्रेणियों—0 से 6 माह और 6 से 12 माह—में कुल 40 बछड़ियों ने भाग लिया। रैली में भाग ले रहे पशुपालकों को पशु दवाइयों और पशु आहार की किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी, जिनमें संयुक्त निदेशक डॉ. अजय सिंह, उपनिदेशक डॉ. मोहिंदर शामा, डॉ. वीरेंद्र पटियाल और डॉ. नंद किशोर शामिल थे, उपस्थित रहे। आयोजन में स्थानीय पशुपालकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!