Kangra: गग्गल एयरपोर्ट से दिल्ली की शाम की उड़ान शुरू, लेकिन जयपुर-देहरादून रूट अब भी अधर में

अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान सेवा शुरू करने और गग्गल एयरपोर्ट को जयपुर तथा देहरादून से जोड़ने को लेकर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के बाद, गग्गल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अप्रैल महीने के प्रथम दिन से सायंकालीन विमान सेवा शुरू कर दी गई है। हालांकि जयपुर तथा देहरादून के लिए गग्गल हवाई अड्डे से विमान सेवा अब भी शुरू नहीं हो पाई है। इन दोनों रूटों की उड़ानें अभी भी केवल योजनाओं में ही हैं और धरातल पर नहीं उतर सकी हैं।

इस संबंध में जब गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट से देहरादून और जयपुर के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन ने इंडिगो एयरलाइंस को अपनी मंजूरी पहले ही दे दी है। अब यह पूरी तरह से संबंधित एयरलाइन पर निर्भर करता है कि वह इन सेवाओं को कब शुरू करती है। उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर और देहरादून दोनों रूट्स के लिए समयसारिणी भी तय कर दी गई है और एयरपोर्ट प्रशासन बार-बार इंडिगो से अनुरोध कर रहा है कि वे जल्द से जल्द इन सेवाओं को शुरू करें, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटक इसका लाभ उठा सकें।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!