फ्रांस की सैलानी और जयपुर का ऑटो ड्राइवर: पिछली सीट से शुरू हुआ प्यार, सरहदें पार कर बना शादी और परिवार की कहानी

कहते हैं किस्मत कभी टिकट या फ्लाइट से नहीं, बल्कि जिंदगी के सबसे साधारण पलों में मिल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती और जयपुर के एक साधारण ऑटो ड्राइवर के साथ। यह प्रेम कहानी आज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है, क्योंकि इसमें न दिखावा है, न दौलत और न ही शोहरत, बल्कि सिर्फ सच्चा प्यार, भरोसा और धैर्य है।

यह अनोखी कहानी जयपुर की सड़कों से शुरू हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @venom1s नाम के अकाउंट से शेयर किए गए करीब एक मिनट के वीडियो ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया। वीडियो में कपल की पुरानी और नई तस्वीरों के जरिए उनकी पूरी जर्नी दिखाई गई है। कहानी के अनुसार युवक जयपुर में ऑटो रिक्शा चलाता था। इसी दौरान फ्रांस से भारत आई युवती सारा उसकी ऑटो में सवार बनी। सारा यूरोप से राजस्थान की संस्कृति और इतिहास को करीब से देखने आई थीं।

करीब दो हफ्तों तक युवक ने अपने ऑटो से सारा को जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाया। इसी दौरान बातचीत शुरू हुई, फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरे भरोसे और प्यार में बदल गया। दोनों की भाषा, देश और संस्कृति अलग थी, लेकिन भावनाओं की भाषा एक जैसी थी।

जब सारा वापस यूरोप लौटीं, तो दूरी जरूर बढ़ी, लेकिन रिश्ता कमजोर नहीं पड़ा। घंटों की बातचीत, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए दोनों जुड़े रहे। कुछ समय बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन राह आसान नहीं थी। सारा के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। वजह यह थी कि युवक न तो ज्यादा पढ़ा-लिखा था और न ही किसी बड़े पेशे में था। ऑटो ड्राइवर होने के कारण युवक का फ्रांस का वीजा कई बार रिजेक्ट हुआ। यह दौर दोनों के लिए सबसे कठिन साबित हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

कई कोशिशों, धैर्य और विश्वास के बाद आखिरकार युवक फ्रांस पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। आज यह कपल फ्रांस में साथ रह रहा है और दिवाली के साथ-साथ क्रिसमस भी पूरे उत्साह से मनाता है। वीडियो में युवक भावुक शब्दों में लिखता है कि लोग कहते थे वह उसे छोड़ देगी, लेकिन 13 साल बाद भी वह उसके साथ है। आज उनका एक खुशहाल परिवार है और दो प्यारे बच्चे हैं।

यह कहानी सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए उम्मीद है जो सच्चे प्यार पर भरोसा करते हैं। जयपुर की गलियों से शुरू हुई यह लव स्टोरी फ्रांस तक पहुंचकर साबित करती है कि अगर प्यार सच्चा हो, तो सरहदें, वीजा और समाज की दीवारें भी रास्ता नहीं रोक सकतीं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!