बंजार, 19 दिसंबर। उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेखड़ी में शुक्रवार शाम अचानक आग लगने से चार गौशालाएं जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग की लपटें उठते देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी की कमी के चलते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग की है। तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पेखड़ी में आग लगने से चार गौशालाएं जल गई हैं और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!