Kangra: धार क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार: कांगड़ा में बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन

जयसिंहपुर, 9 फरवरी: आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत मझेड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित पटवार वृत्त कार्यालय और 6 लाख रुपये से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों भवनों के निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि जयसिंहपुर हलके के धार क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

मंत्री ने घोषणा की कि धार क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कांगड़ा में 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति सरकार द्वारा दे दी गई है। इसके अलावा, टम्बरु में जल शक्ति विभाग का इंस्पेक्शन हट स्वीकृत किया गया है, जिसका निर्माण कार्य अगले 3-4 महीनों में शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मझेड़ा का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भी स्वीकृत किया गया है और कक्षाएं आरंभ करने के लिए विभाग उपयुक्त भवन की तलाश कर रहा है। सड़क सुविधाओं की बात करते हुए उन्होंने बताया कि चिल्ला दी खोली तक सड़क निर्माण पूरा हो चुका है, रिड़ी और लुगट तक सड़क की टारिंग का कार्य पूर्ण हो गया है, और तिनबड़ में रेन शेल्टर एवं सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित की जा चुकी हैं।

महिला मंडलों के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की है ताकि वे अपनी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित कर सकें। मंत्री ने नशाखोरी (चिट्टा) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही और लोगों से अपील की कि वे नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने स्थानीय श्मशान घाट तक सड़क निर्माण, द्रुमका श्मशान घाट के लिए धनराशि आवंटन, विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा पटवार वृत्त कार्यालय के पास डंगे और बाउंड्री वाल लगाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत डढ़वाल, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!