Kangra: धमेटा में पूर्व सैनिकों की बैठक, नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

धमेटा ब्लॉक की पूर्व सैनिक लीग की वार्षिक बैठक स्थानीय स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 120 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार करना और उनके समाधान की दिशा में ठोस प्रयास करना रहा। बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से वैल्फेयर ऑर्गेनाइज़र सूबेदार बलवान सिंह विशेष रूप से आमंत्रित थे। उन्होंने बैठक के दौरान लगभग 25 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान किया, जिससे उपस्थित लोगों को त्वरित राहत मिली।

बैठक के दौरान धमेटा ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया। यह चुनाव पूर्व सैनिक लीग इकाई नूरपुर के सूबेदार (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल) नरेन्द्र पठानिया और उनकी कोर कमेटी की निगरानी में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सूबेदार मेजर गोबिंद सिंह को चेयरमैन, सूबेदार बलवीर सिंह को उप चेयरमैन, सूबेदार किरपाल सिंह को सचिव, ऑनरेरी कैप्टन बलवीर सिंह पठानिया को कोषाध्यक्ष, तथा सूबेदार सुनील स्वर्ण और कैप्टन देस राज को डेलीगेट नियुक्त किया गया।

इस बैठक में कैप्टन डीएन पठानिया, कैप्टन हरि सिंह, सूबेदार रकशपाल और नूरपुर इकाई के अन्य कई पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और पूर्व सैनिकों की एकजुटता व जागरूकता देखने को मिली।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!