डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में आयोजित 10 दिवसीय होली मेले में श्रद्धालुओं के मालवाहक वाहनों में आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के प्रशासनिक दावे पहले ही दिन खोखले साबित हुए। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में यात्रा करते हुए मेले में पहुंचे।
हर वर्ष प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन आस्था के नाम पर श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर मालवाहक वाहनों में सफर करने से पीछे नहीं हटते। हिमाचल प्रशासन ने पंजाब के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर यह रणनीति बनाई थी कि श्रद्धालुओं को पंजाब में ही रोका जाएगा, लेकिन इसका असर नजर नहीं आया और यह खतरनाक यात्रा पहले की तरह जारी रही।
जिला प्रशासन ने मैहतपुर, गगरेट और मरवाड़ी बॉर्डर पर शटल बसों की व्यवस्था की थी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु मालवाहकों में यात्रा करने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा रोकने पर कुछ श्रद्धालु विवाद करने लगे, और कई जगहों पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि श्रद्धालुओं ने विरोधस्वरूप सड़क जाम करने की धमकी तक दे डाली।
पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि पंजाब प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोके। यदि ऐसे वाहन हिमाचल में प्रवेश करेंगे तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। प्रशासन के दावों के बावजूद श्रद्धालुओं की मनमानी जारी है, और अब देखना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!