नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: दिल्ली पुलिस के जांबाज के-9 यूनिट के सुपर स्निफर डॉग ‘अमरो’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों की सूंघने की कोई भी चालाकी उससे छिप नहीं सकती। पुलिस के इस चार पैर वाले हीरो ने दो अलग-अलग अभियानों में करीब 1.2 करोड़ रुपए की चरस पकड़वाकर तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
इन अभियानों में 3.15 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद हुई और हिमाचल प्रदेश के एक दंपति समेत चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।
पहला ऑपरेशन: संदिग्ध कार में छिपी थी 2.06 किलो चरस
22 अक्तूबर को पुलिस टीम ने मुकंदपुर चौक के पास एक संदिग्ध कार को रोका। शुरुआती तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन शक गहराने पर K-9 यूनिट को बुलाया गया।
जैसे ही ‘अमरो’ मौके पर पहुंचा, उसने कुछ ही सेकंड में कार के भीतर बनी एक गुप्त जगह को सूंघकर पहचान लिया। जब कार को खोला गया तो वहां से 2.06 किलोग्राम चरस मिली।
कार में सवार हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी चुन्नी लाल और उसकी पत्नी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
कुल्लू से खरीदी गई थी चरस
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि त्योहारों के मौसम में दिल्ली, एनसीआर और मुंबई में चरस की भारी मांग रहती है। यह खेप कुल्लू के जंगलों में नेपाली तस्करों से खरीदी गई थी।
चुन्नी लाल ने बताया कि उसने यह माल कुल्लू निवासी प्रकाश चंद से खरीदा था। इस सुराग पर काम करते हुए पुलिस ने 28 अक्तूबर को प्रकाश चंद को कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि प्रकाश चंद पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल जेल की सजा काट चुका है और 2023 में रिहा होने के बाद फिर से तस्करी में लौट आया था।
दूसरा ऑपरेशन: मुंबई तस्कर भी चढ़ा हत्थे
दिल्ली पुलिस ने 24 अक्तूबर को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। इस बार मुकरबा चौक के पास ‘अमरो’ की मदद से मुंबई निवासी योगेश कोलंबेकर को 1.09 किलो चरस के साथ दबोच लिया गया।
योगेश यह खेप हिमाचल से मुंबई ले जा रहा था और दिल्ली को ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।
‘अमरो’ बना पुलिस का हीरो
इन दोनों अभियानों के बाद ‘अमरो’ दिल्ली पुलिस की K-9 यूनिट का स्टार परफॉर्मर बन गया है। उसकी सूंघने की क्षमता और त्वरित एक्शन ने न केवल करोड़ों की ड्रग्स बरामद करवाई, बल्कि ड्रग्स नेटवर्क को भी तगड़ा झटका दिया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!