Home हिमाचल चम्बा Chamba: मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता पर विपक्ष का तीखा वार, दृष्टि दिव्यांग की पीड़ा से भी मुंह मोड़ा

Chamba: मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता पर विपक्ष का तीखा वार, दृष्टि दिव्यांग की पीड़ा से भी मुंह मोड़ा

0
Chamba: मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता पर विपक्ष का तीखा वार, दृष्टि दिव्यांग की पीड़ा से भी मुंह मोड़ा

मुख्यमंत्री इतने निष्ठुर और संवेदनहीन हो गए हैं कि उन्हें जनता के दुःख-दर्द न तो दिखाई दे रहे हैं और न ही सड़कों पर चिल्ला रही जनता की आवाज सुनाई दे रही है। राज्य सचिवालय के बाहर दृष्टि दिव्यांग नौकरी की मांग को लेकर कई दिनों से सड़क पर बैठे हैं और पुलिस उनके ऊपर लाठियां भांज रही है। वोकेशनल टीचर भी कई दिनों से चौड़ा मैदान में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को अपने आंगन में बैठे शत प्रतिशत दिव्यांग साथियों की पीड़ा सुनने का भी समय नहीं है। उल्टा उनके इशारे पर पुलिस बल प्रयोग करती है और इसी धक्कामुक्की में एक दिव्यांग गहरी खाई में गिर जाता है।

मुख्यमंत्री उसका कुशलक्षेम पूछना तो दूर, आसपास भी नहीं गए। इसी प्रकार राज्य सचिवालय गेट पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे युवाओं के साथ भी हुआ, जहां मुख्यमंत्री ने उनके सामने होने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी। इससे नाराज युवक ने मुख्यमंत्री को जो कुछ कहा, वह पूरे देश ने सुना और देखा। इस तानाशाही रवैये की आलोचना नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला चम्बा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तेलका में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में की।

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में हिमकेयर कार्ड न चलने के कारण एक मजबूर बेटे को अपनी मां के पित्त की पथरी के ऑपरेशन के लिए सोने की बालियां दुकानदार के पास गिरवी रखनी पड़ी। यदि यह कार्ड मान्य होता, तो ऐसी नौबत नहीं आती। लेकिन सरकार ने इस योजना को भी निष्क्रिय कर दिया है और बजट अस्पतालों को फंड नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं होनी चाहिए थी?

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना रूखा व्यवहार बदलना होगा और पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले जहां बिना पर्ची पैसे दिए मुफ्त इलाज होता था, अब कांग्रेस सरकार लोगों से पर्ची के भी दस रुपए वसूल रही है। सरकार को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है, जबकि इनके करीबी लोग दोनों हाथों से सरकारी खजाना लूटने में लगे हुए हैं और मुख्यमंत्री का उन्हें पूरा संरक्षण प्राप्त है। सरकार जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाने में ही संतुष्ट है और इन्हें जनता के दुख-दर्द से ज्यादा अपनी तिजोरी भरने की चिंता है।

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि यह दौर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा और जैसे ही चुनाव होंगे, कांग्रेस को दस सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और जनता ने भाजपा को तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है। कांग्रेस अपनी झूठी गारंटियों से खुद ही साख खो चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर भी हम जनता के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं और सरकार विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकती। उन्होंने कहा कि यह सरकार घोटालों में व्यस्त है और इससे न कर्मचारी खुश हैं और न आम जनता। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!