
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड खंड की कुशवा पंचायत के नोनू गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। ये खौफनाक घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे हुई, जब गांव में अचानक तेज बारिश और भूस्खलन ने कहर बरपा दिया।
भूस्खलन की चपेट में आकर गांव के तीन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ये घर चरणदास, सुरजीत और राजीव कुमार के थे। राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी ग्रामीण सुरक्षित हैं।
सेब के बागीचे तबाह, किसानों पर संकट
इस प्राकृतिक आपदा का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है। राजीव कुमार के सेब के बगीचे में लगे करीब 3,540 फलदार पेड़ पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। कुल्लू में सेब की खेती लोगों की मुख्य आजीविका है, ऐसे में ये नुकसान ग्रामीणों के लिए किसी सदमे से कम नहीं।
प्रशासन हरकत में, राहत कार्य जारी
जैसे ही घटना की खबर मिली, प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया। एसडीएम निरमंड मनमोहन ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम नुकसान का आंकलन कर रही है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
राज्य में भारी बारिश का कहर जारी
इस बीच, राज्यभर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मनाली उपमंडल के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें।
सड़कों और सेवाओं पर भी असर
बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक, एक नेशनल हाईवे सहित कुल 310 सड़कें बंद हो चुकी थीं। सबसे बुरा हाल मंडी जिले का है, जहां 171 सड़कें ठप हैं।
इसके अलावा, 113 बिजली ट्रांसफार्मर और 236 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। चंबा में 88 और कांगड़ा में 60 पेयजल योजनाएं बंद हो चुकी हैं। इससे बिजली और पानी की भारी किल्लत हो रही है।
सरकार की कोशिशें जारी
प्रशासन और सरकार मिलकर हालात सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। राहत और पुनर्वास के काम में तेजी लाई जा रही है, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
आसमान से आई इस आफत ने एक बार फिर हिमाचल को झकझोर दिया है। लोग डरे हुए हैं, लेकिन प्रशासन से उम्मीद भी लगाए बैठे हैं कि जल्द ही सब ठीक होगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!