
हिमाचल प्रदेश में चम्बा जिला एक बार फिर भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है। चुराह उपमंडल में रविवार सुबह बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे कठवाड़ नाले में अचानक भारी बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की चपेट में आकर चम्बा-चांजू मार्ग पर स्थित पुल बह गया, जिससे क्षेत्र की चार पंचायतें — बघेईगढ़, चरड़ा, चांजू और देहरा — जिला व उपमंडल मुख्यालय से पूरी तरह से कट गई हैं। यह पुल ही इन पंचायतों को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने का एकमात्र रास्ता था। पुल के बहने से ग्रामीणों को अब आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बारिश शुरू होते ही कन्गेला की तरफ बादल फटा, जिसके बाद कठवाड़ नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। तेज बहाव में नाले पर बना पुल टूटकर बह गया। साथ ही नाले के किनारे बने पारंपरिक घराट भी इस बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस बाढ़ ने न केवल आवाजाही को बाधित किया है, बल्कि किसानों के खेतों और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। विशेष रूप से मक्की की फसल बह गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
इसी तरह की एक और घटना टिकरीगढ़ पंचायत के बंधा नाले में भी हुई, जहां बाढ़ के कारण पैदल पुल बह गया और कुछ घराट तबाह हो गए। बाढ़ ने खेतों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे गांव के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की खबर नहीं है। कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने जानकारी दी कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए क्षेत्र के सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बादल फटने की इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग का पुल बह गया है और राहत व बचाव कार्यों के लिए सभी पटवारी, कानूनगो और संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। बारिश थमने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बहाल करने के लिए अस्थायी प्रबंध किए जा रहे हैं और मौसम साफ होते ही मशीनरी लगाकर रास्ता बहाल किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग बहाल होगा और सामान्य जीवन पटरी पर लौटेगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!