Chamba: चुराह विधायक विवाद: पिता ने किया बड़ा खुलासा, आरोप लगाया बेटी को डराकर बयान बदलवाया

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर लगे आरोपों का मामला फिर सुर्खियों में है। लगभग एक साल पहले विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती के पिता ताज मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता में बड़े खुलासे किए।

उन्होंने आरोप लगाया कि तीसा कोर्ट में सही बयान देने के बाद उन्हें और उनकी बेटी को विधायक के लोग अपहरण करके शिमला ले गए, जहां डर और धमकी के माध्यम से उनकी बेटी को बयान बदलने पर मजबूर किया गया।

पिता ने बयां की पूरी कहानी

ताज मोहम्मद ने बताया कि उनकी बेटी ने तीसा कोर्ट में विधायक के खिलाफ सही बयान दिया था। इसके तुरंत बाद कुछ लोग उन्हें जबरन शिमला ले गए। उन्होंने कहा, “वहाँ हमें विधायक के लोग डराते और धमकाते रहे। इसी दबाव में मेरी बेटी को चुराह कोर्ट में अपना बयान बदलना पड़ा।”

ताज मोहम्मद ने यह भी दावा किया कि 2024 से पहले विधायक ने उनकी बेटी का फोन छीन लिया था, जिसके बाद उसने नया फोन लिया। पिता का आरोप है कि उस नए फोन पर भी विधायक ने अश्लील संदेश भेजे। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मामला क्या था?

करीब एक साल पहले युवती ने चुराह विधायक पर अश्लील चैट और संदेश भेजने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस संबंध में महिला थाना में मामला दर्ज हुआ और युवती को तीसा अदालत में पेश किया गया। इसके बाद युवती और उनके पिता अचानक गायब हो गए। दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें युवती ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए। अब पिता का कहना है कि यह वीडियो और बयान डर और दबाव में दिए गए थे।

कांग्रेस ने की एसआईटी जांच की मांग

इस मामले में कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। चुराह से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना ने कहा कि “चुराह में माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं हैं।” उन्होंने युवती के पिता के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि वीडियो में युवती काफी सहमी हुई दिखाई दे रही थी।

खन्ना ने बताया कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति, महिला आयोग, कांग्रेस महिला विंग और अल्पसंख्यक विंग को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।

साथ ही खन्ना ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई और फोनों की फोरेंसिक रिपोर्ट की भी जांच करवाई जाएगी, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!