Chamba: चम्बा-साहो मुख्य मार्ग पर भारी भूस्खलन, एम्बुलेंस फंसी, घंटों तक बंद रही सड़क

रविवार को चम्बा-साहो मुख्य मार्ग पर पल्यूर के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और भारी मलबा सड़क पर गिर गया। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक संकट उस समय उत्पन्न हुआ जब साहो से चम्बा की ओर एक मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस इस जाम में फंस गई। इस दौरान न तो वाहन आगे बढ़ सके और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध था, जिससे मरीज की हालत को लेकर परिजन चिंता में पड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम तुरंत मौके पर भेजी गई। हालांकि, मलबे और चट्टानों की मात्रा इतनी अधिक थी कि सड़क को साफ करने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग तीन घंटे तक चले राहत कार्य के बाद दोपहर करीब 3 बजे मार्ग को आंशिक रूप से एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे फंसे लोगों को राहत मिली।

इस अवरोध के चलते साहो, कीड़ी, सिल्लाघ्राट सहित आसपास के क्षेत्रों में दूध, ब्रैड, सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर नहीं पहुंच सकीं। यात्रियों को बीच रास्ते में वाहन बदलने पड़े और कुछ को बसों के ट्रांसमिशन से मार्ग के दूसरे छोर तक पहुंचाया गया, जहां से उन्होंने आगे का सफर तय किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग बरसात के मौसम में अक्सर भूस्खलन की चपेट में आ जाता है, जिससे आम लोगों को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह मांग भी उठाई कि इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की एक स्थायी टीम तैनात की जाए ताकि ऐसी आपात स्थितियों में रास्ता जल्दी बहाल किया जा सके।

लोक निर्माण विभाग चम्बा के अधिशासी अभियंता दिनेश ने बताया कि भूस्खलन की जानकारी मिलते ही विभाग ने मशीनरी और कर्मचारियों को तुरंत रवाना किया। भारी चट्टानों और मलबे को हटाने में समय जरूर लगा, लेकिन अंततः मार्ग को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग भविष्य में ऐसे हादसों से निपटने के लिए पहले से सतर्क है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!