हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम को जन आंदोलन का रूप दे दिया है। इसी कड़ी में 1 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की 234 ग्राम पंचायतों और स्थानीय निकायों में नशा विरोधी विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिला चंबा की 13 ग्राम पंचायतें और स्थानीय निकाय शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि चंबा जिले में डलहौजी उपमंडल के तहत नगर पंचायत बनीखेत, सलूनी उपमंडल में ग्राम पंचायत सनोह और किहार, चंबा उपमंडल में ग्राम पंचायत उदयपुर, मंगला, करियां और साहू के साथ नगर परिषद चंबा को शामिल किया गया है। वहीं चुराह उपमंडल में ग्राम पंचायत टिकरीगढ़, लेसुईं और भरडा तथा भटियात उपमंडल में नगर पंचायत चुवाड़ी और ग्राम पंचायत हटली को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों और स्थानीय निकायों में नशा निवारण समितियों का गठन कर दिया गया है। 6 दिसंबर को नगर पंचायत चुवाड़ी, बनीखेत और ग्राम पंचायत भरडा, लेसुईं और टिकरीगढ़ में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की गईं। शेष क्षेत्रों में 10 दिसंबर से पहले बैठकें आयोजित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इन बैठकों में नशे की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की रणनीति तय की जा रही है।

उपायुक्त ने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता चलन युवाओं और पूरे समाज के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों को सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवक मंडलों, महिला मंडलों और आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में नशे से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन चंबा पूरे जिले को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!