नाहन, 28 अक्टूबर 2025: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आने के बाद से विकास पर तालाबंदी लग गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार और विधायक के तीन साल का कार्यकाल ‘तालाबंदी के तीन साल’ साबित हुआ है।
बिंदल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोली गई उप-तहसीलें और पटवार सर्कल कांग्रेस सरकार ने सिर्फ इसलिए बंद कर दिए क्योंकि वे भाजपा द्वारा खोले गए थे। उन्होंने कहा, “कालाअंब की उप-तहसील पर कांग्रेस ने ताला जड़ दिया। अब सैकड़ों ग्रामीण हर दिन काम करवाने के लिए धक्के खा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने कालाअंब क्षेत्र को खनन माफिया के हवाले कर दिया है। नदियां खोद डालीं, पहाड़ और सड़कें तोड़ दीं, सीवरेज और पेयजल योजनाएं तबाह कर दीं। “मोगीनंद से लेकर त्रिलोकपुर तक सड़कें खस्ताहाल हैं, यह कांग्रेस की नाकामी का जीता-जागता सबूत है।”
स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ‘ताले की राजनीति’
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिन तीन पीएचसी—पंजाहल, त्रिलोकपुर और सैनवाला-मुबारिकपुर— में डॉक्टरों की नियुक्ति की थी, कांग्रेस ने उन पर ताले लगा दिए। उन्होंने सवाल उठाया, “आख़िर जनता से इतनी दुश्मनी क्यों? मरीज आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है।”
किसानों और पशुपालकों को भी झटका
बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों की सुविधा के लिए खोली गई तीन वेटरनरी डिस्पेंसरी (नलका-समालका, देवका-पुडला और क्यारी) को भी कांग्रेस ने बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार किसानों को बेहाल करने पर आमादा है।
स्कूलों और मेडिकल कॉलेज पर भी संकट
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले तीन सालों में कांग्रेस ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के पांच स्कूल बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “अब न जाने किस स्कूल पर अगला ताला लगेगा।”
उन्होंने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 261 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, उसका निर्माण भी तीन साल से ठप पड़ा है। “11 मंज़िला अस्पताल भवन का काम आधा पूरा हो चुका था, लेकिन कांग्रेस ने वहां भी तालाबंदी कर दी,” बिंदल ने कहा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!