शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने बिलासपुर जिले में जमकर कहर बरपाया। सबसे ज्यादा नुकसान झंडूता और घुमारवीं उपमंडलों में देखने को मिला, जहां कई घर और एक पशुशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश के चलते कुल मिलाकर लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
झंडूता में तीन घर और एक पशुशाला ढही
झंडूता उपमंडल में मकड़ाना गांव के मद्धूराम पुत्र पुन्नू राम की पशुशाला भारी बारिश में ढह गई, जिससे करीब 20 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है।
बड़गांव में शीला देवी पत्नी कृष्णु राम का पक्का मकान बारिश की मार नहीं झेल पाया और क्षतिग्रस्त हो गया। इससे भी करीब 20 हजार रुपएका नुकसान हुआ।
इसी तरह, सुन्हाणी पंचायत के गांव बरड़ में जयदेवी पत्नी रुवालू राम का मकान भी बर्बाद हो गया, नुकसान की राशि फिर वही – 20 हजार रुपए। डमली पंचायत के गांव कोहिना में जगदेव पुत्र माधू राम का पक्का मकान भी गिर गया, जिससे फिर 20 हजार रुपए का आकलन किया गया।
घुमारवीं में 70 हजार का बड़ा नुकसान
उपमंडल घुमारवीं के संडियार पंचायत में देवानंद पुत्र प्रेमू का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस नुकसान का आकलन 70 हजार रुपएकिया गया है। प्रशासन ने राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपए की फौरी मदद दी है।
नयनादेवी में रसोई और बाथरूम भी ढहे
नयनादेवी क्षेत्र के दगड़ाहन गांव में विजय कुमार के घर की रसोई और बाथरूम गिर गए। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
सड़कें बंद, पर तुरंत खुलवाई गईं
बिलासपुर जिले में लोक निर्माण विभाग की डंगार से बरोटा ग्रामीण सड़क रात में भारी मलबे से बंद हो गई थी। विभाग ने सुबह मशीनरी भेजकर इसे खोल दिया। राहत की बात ये है कि अब जिले में कोई भी सड़क बंद नहीं है।
भारी विभागीय नुकसान भी
- जल शक्ति विभाग को हुआ कुल नुकसान: ₹13.10 लाख
- लोक निर्माण विभाग को हुआ भारी नुकसान: ₹2 करोड़ 95 लाख 25 हजार
- बिजली बोर्ड को भी झटका लगा: ₹20 हजार का नुकसान
प्रशासन सतर्क: डीसी ने दी जानकारी
डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर प्रभावित जगह का निरीक्षण फील्ड अधिकारी कर रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!