Kangra: बीड़ में फरवरी में हुई लैपटॉप चोरी का खुलासा, फरीदाबाद का आरोपी नीतीश चौधरी गिरफ्तार

बीड़ पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर एक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मार्च 2025 में दर्ज एक मामले में नीतीश चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर 55 के मकान नंबर 579 में रहता है। नीतीश चौधरी, जो सतीश चौधरी का पुत्र है, पर 24 फरवरी 2025 को बीड़ में अपने ही दोस्त का लैपटॉप चुराने का आरोप है।

Advertisement – HIM Live Tv

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने यह चोरी अपने दोस्त के घर से की थी और वारदात के बाद तुरंत फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, और आरोपी की तलाश की जा रही थी। लगातार जांच के बाद बीड़ पुलिस ने नीतीश का सुराग लगाया और आखिरकार उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था और कानून से बचने की कोशिश कर रहा था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसे बीड़ लाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!