Kangra: मकर संक्रांति पर बैजनाथ शिव मंदिर में अद्भुत घृत मंडल, 3 क्विंटल घी से सजा शिवलिंग बना श्रद्धा का केंद्र

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला। इस खास मौके पर मुख्य शिवलिंग पर करीब 3 क्विंटल शुद्ध घी से बने माखन से लगभग चार फुट ऊंचा घृत मंडल तैयार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस दिव्य अनुष्ठान में मंदिर के पुजारियों शांति स्वरूप, संजीव शर्मा, मनतेश घाबरू, संजय उपाध्याय, संजीव उपाध्याय, दीपाकर अवस्थी, सुरेंद्र आचार्य, उमाशंकर और धर्मेंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर परिसर को प्राकृतिक फूलों और आकर्षक विद्युत लड़ियों से सजाया गया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और दूर-दराज से आए भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह घृत मंडल 21 जनवरी तक शिवलिंग पर चढ़ा रहेगा। आठवें दिन विधिवत पूजा-अर्चना के बाद घृत मंडल को हटाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक किशोरी लाल ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। नव युवा शिव शक्ति मंडल बैजनाथ के सौजन्य से जालपा ग्रुप द्वारा मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंडल की ओर से विधायक किशोरी लाल, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनुराग शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बैजनाथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख मंदिरों जैसे पंडोल रोड स्थित पुट्ठे चरण मंदिर, संसाल का मुकट नाथ मंदिर, पलिकेश्वर मंदिर और महाकाल मंदिर में भी घृत मंडल चढ़ाए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति पर शिवलिंग पर देसी घी का लेप विशेष महत्व रखता है। कुछ चिकित्सकों का मानना है कि सात दिनों तक शिवलिंग पर चढ़ा रहने, 108 बार ठंडे जल से अभिषेक और मेवों के संपर्क में रहने से यह घी औषधीय गुण ग्रहण कर लेता है, जो त्वचा रोगों में सहायक माना जाता है। वहीं कुछ विशेषज्ञ इसे मॉइश्चराइजर के रूप में प्रभावी बताते हैं। कुल मिलाकर यह पर्व आस्था, परंपरा और विश्वास का अनोखा प्रतीक बनकर सामने आया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!