Kangra: बैजनाथ में ₹92 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन: मलघोटा गांव के विकास को लेकर विधायक किशोरी लाल का आश्वासन

बैजनाथ, 13 जून 2025 — बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत खड़ानाल के अंतर्गत मलघोटा गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी चिंताएं प्रकट कीं।

Advertisement – HIM Live Tv

विधायक किशोरी लाल ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए ₹92 करोड़ की राशि से विभिन्न पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ और पर्याप्त जल पहुंचाना है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और गांव-गांव में विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जल कल्याण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है ताकि वे इनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि मलघोटा गांव में आने वाले समय में और भी विकास योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर ग्राम पंचायत खड़ानाल के प्रधान रोहित जामवाल, सहायक अभियंता शर्ती शर्मा, कनिष्ठ अभियंता पवन धीमन, एडवोकेट अजय अवस्थी, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता (विद्युत) अशोक गुलेरिया सहित कई स्थानीय निवासी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!