Solan: शादी से पहले 10 लाख के गहने चोरी! बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — इंटरस्टेट चोर गिरोह के 2 सदस्य और ज्वैलर गिरफ्तार

बद्दी: हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिला पुलिस बद्दी की एसआईटी ने इस गिरोह के दो सदस्यों और एक ज्वैलर को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है, जिसमें 3 अक्तूबर को थाना मानपुरा के तहत गांव ढेला में एक घर से करीब 10 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे। यह चोरी ढेला निवासी कृष्ण कुमार की बेटी की शादी से ठीक एक रात पहले हुई थी।

शिकायत मिलते ही एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए, और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों — सुरज पुत्र शाम निवासी गांव सलोई (ऊना), जो फिलहाल घनौली चौक, पंजाब की झुग्गी-झोपड़ी में रह रहा था, और विजय कुमार उर्फ जाफी पुत्र शंकर दास निवासी भरतगढ़, जिला रोपड़ (पंजाब) — को गिरफ्तार किया।

दोनों की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल की गई दो बाइकें बरामद की गईं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी किया गया सोना-चांदी रोपड़ स्थित ‘सुशील ज्वैलर्स’ को बेचा गया था। इसके बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सभी चोरीशुदा आभूषण बरामद किए और दुकान मालिक दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार, निवासी गुगा माड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर-1, रूपनगर (पंजाब) को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरी कार्रवाई डीएसपी बद्दी अभिषेक शर्मा की अगुवाई में एसआईटी टीम ने अंजाम दी।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी एक इंटरस्टेट चोरी गिरोह के सदस्य पाए गए हैं, जो हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में कई वारदातों में शामिल रहे हैं। तीनों राज्यों में इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह चोरी के दौरान और भागने के लिए नदी-नालों के रास्तों का इस्तेमाल करता था ताकि सीसीटीवी कैमरों से बचा जा सके।

एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!