हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोहर के समीप स्थित गुडाहर गांव में अटल आदर्श विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। अपने तीन दिवसीय मंडी प्रवास के दौरान मंत्री ने आज इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस भवन के निर्माण पर अब तक लगभग 33 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
इसके बाद मंत्री ने एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भारी बारिश और मलबे के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से क्षतिग्रस्त हिस्सों की जानकारी ली और शीघ्र मलबा हटाने एवं मरम्मत कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय बासा के छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का भी मूल्यांकन किया।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री ने बताया कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे थुनाग स्थित राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे, क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार वहां कक्षाएं संचालित करना अब सुरक्षित नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार कक्षाओं को किसी वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही है और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य में इस वर्ष की आपदा से जिन लोगों के घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रति प्रभावित परिवार को सात लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। यह राहत राशि जल्द ही वितरित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 की आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने राहत मैनुअल में संशोधन करते हुए मुआवजे की राशि में 25 गुना तक की वृद्धि की है, जो पूरे देश में सर्वाधिक मानी जा रही है।
निरीक्षण के बाद मंत्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में तारंगल बस हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उनके साथ राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, नाचन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान, एसडीएम गोहर विचित्र सिंह, संजू डोगरा, तरुण ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!