Himachal: कसुम्पटी में 9 करोड़ की सौगात! ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की पेयजल योजना और पंचायत भवनों की सौगातें

शिमला, 28 अक्तूबर 2025। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पगोग, भोंट और डूमी पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों को करोड़ों की सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने करीब 9 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने 2.33 करोड़ रुपए की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया, जो डूमी, भोंट, ढली और चैड़ी पंचायतों की बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही 37 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन डूमी का भी उद्घाटन किया गया।

मंत्री ने आगे 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र पोआबो और 5 करोड़ रुपए की लागत से वेस्ट टू वेल्थ व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केंद्र बगोरा का शिलान्यास किया।

‘वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट’ से बढ़ेगा रोजगार और सफाई जागरूकता

अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि “वेस्ट टू वेल्थ” प्रोजेक्ट के तहत मशोबरा खंड की 9 पंचायतों को कवर किया जाएगा। दो साल में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन टीम घर-घर जाकर लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करेगी।

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और एकत्रित कचरे से प्राप्त राशि को पंचायत विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7 करोड़ का नेचर पार्क

मंत्री ने बताया कि पोआबो में 7 करोड़ रुपए की लागत से एक नेचर पार्क बनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

225 सड़कों पर काम जारी, नया खेल मैदान बनेगा पोआबो में

उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग पर 225 छोटी-बड़ी सड़कों का प्रस्ताव आया है, जिनमें से 80 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है।

पोआबो में एक बड़ा खेल मैदान बनाने की घोषणा भी की गई, वहीं कमयाना से डूमी तक सीवरेज लाइन बिछाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए।

नए पंचायत भवन और सड़कों की सौगात

इससे पहले मंत्री ने पगोग पंचायत में 64 लाख रुपए की लागत से मिनी कुफ्टाधार (शनान) से लोअर बडश संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि निचले बडश की 2500 की आबादी को अब बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।

साथ ही पगोग पंचायत के लिए 1.14 करोड़ रुपए की लागत से नया पंचायत भवन और 5 बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित करने की घोषणा की।

भोंट पंचायत में उन्होंने शलेच-कुरडी नाला से शाहल गांव और भोंट से कावी संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। यहां के लिए उन्होंने 1.14 करोड़ रुपए की लागत से टूड गांव में नया पंचायत भवन बनाने और 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचायत समिति मशोबरा की अध्यक्ष चंद्रकांता ठाकुर, नगर निगम पार्षद विशाखा मोदी, बीडीओ अंकित कोटिया, अधीक्षण अभियंता भीम सिंह ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पूर्व प्रधान, और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!