Kangra: सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की तैयारी, घाड़ जरोट स्कूल में कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड़ जरोट में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल नए स्कूल खोलना नहीं, बल्कि मौजूदा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को नजदीकी बेहतर संस्थानों के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके। सरकार विद्यार्थियों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी।

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए अनेक स्कूल और कॉलेज स्थापित किए हैं। अब समय की आवश्यकता शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की है और इसी दिशा में प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां इंडोर स्टेडियम, खेल सुविधाएं और आधुनिक आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है और राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि घाड़-जरोट-अमलेला सड़क पर एक किलोमीटर टारिंग के लिए 12 लाख रुपये, बाजेरा-घाड़ सड़क पर एक किलोमीटर टारिंग के लिए 12 लाख रुपये और बजेरा-मन्हास-गिरन खड्ड सड़क पर एक किलोमीटर टारिंग के लिए 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा घाड़-जरोट-अमलेला रोड पर 10 लाख रुपये की लागत से कंक्रीट पेवमेंट बनाया गया है और इसी सड़क पर तीन किलोमीटर टारिंग के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल के लिए मिट्टी परीक्षण और ड्राइंग अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। घाड़-जरोट में 25 लाख रुपये की लागत से वेटरनरी डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की गई है, जिसके तहत 23 स्टोरेज टैंक, 5 पंप हाउस और 4 ट्यूबवेल बनाए जा चुके हैं। वहीं 213.40 करोड़ रुपये की लागत से सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना तैयार की जा रही है, जिससे 2186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस योजना की डीपीआर जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली में स्वीकृति की प्रक्रिया में है।

कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में विद्युत ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत पुराने ट्रांसफार्मरों को अधिक क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मरों से बदला जा रहा है और नई एचटी व एलटी लाइनें स्थापित की जा रही हैं।

समारोह के दौरान प्रो. चंद्र कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने और विद्यालय में नए शौचालयों के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।

इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया और विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप सिंह, एसएमसी प्रधान सुशीला देवी, ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी रामपाल धीमान, पंचायत प्रधान कर्मचंद, बीडीसी सदस्य कुसुम, जिला यूथ कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी सचिन गुलरिया, यूथ कांग्रेस ज्वाली के प्रधान मिट्ठू, पूर्व प्रधान शेर सिंह, रियासता देवी, दर्शना, बीडीओ मनोज शर्मा, एसडीओ जल शक्ति अमन सोनी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी नरेंद्र कुमार, एसडीओ बिजली बोर्ड कपिल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!