Kangra: धर्मशाला स्टेडियम में IPL मैचों की सफलता के लिए HPCA ने की इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा

आईपीएल 2025 के तहत धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मई माह में होने वाले तीन मैचों के सफल आयोजन की कामना को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने रविवार को खनियारा स्थित भगवान इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार के नेतृत्व में पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यज्ञ में भाग लिया और पूर्णाहुति अर्पित कर आईपीएल मैचों के निर्विघ्न आयोजन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement – HIM Live Tv

यह परंपरा वर्ष 2005 से चली आ रही है, जब धर्मशाला में पाकिस्तान और बोर्ड एकादश के बीच मैच प्रस्तावित था। तब से लेकर जब भी धर्मशाला में कोई बड़ा मैच आयोजित होता है, एचपीसीए भगवान इंद्रुनाग के दरबार में विशेष पूजा करने पहुंचती है।

मई में धर्मशाला स्टेडियम में तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं। 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले होंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!