Kangra: विकास कार्यों में गुणवत्ता है जरूरी: उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने की पीएमजीएसवाई और नाबार्ड कार्यों की समीक्षा

शाहपुर, 18 अप्रैल। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को शाहपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा नाबार्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शाहपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है तथा सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास की कार्य योजनाएं तैयार करते समय आम जनता के सुझाव भी लिए जाएं ताकि लोगों की मांगों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का गंभीरता से हल करना और प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है।

पठानिया ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है और लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था विकसित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को हल करवाने के लिए लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि विधायक जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी क्षेत्रों में एक समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए विभागों को आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!