Chamba: हिमाचल में कांग्रेस शासन से चरमराई अर्थव्यवस्था, कानून-व्यवस्था भी संकट में: भाजपा अध्यक्ष बिंदल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चम्बा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति पिछले अढ़ाई साल में बुरी तरह से चरमराई है और इसके लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कंगाली की कगार पर खड़ा है और सरकार का खजाना पूरी तरह खाली हो चुका है। कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन अधिकारी पार्टी कर रहे हैं और सरकार लाखों रुपये का बिल भर रही है।

बिंदल ने तंज कसते हुए कहा, “मुफ्त का माल है, दिल बेरहम है।” उन्होंने आरोप लगाया कि नैशनल हैराल्ड अखबार को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए गए, जबकि यह अखबार आम जनता ने कभी देखा तक नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस अखबार को ‘हमारा अखबार’ कहकर प्रचारित कर रहे हैं, उसे अगर इतना ही प्रिय है तो विज्ञापन अपनी जेब से देते।

Advertisement – HIM Live Tv

राजीव बिंदल ने कहा कि मंडी डीसी ऑफिस और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकियों के कारण प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि चम्बा के भांदल क्षेत्र में हुए मनोहर हत्याकांड से जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सिरमौर और किन्नौर तक जा पहुंचा है। अब दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं और हत्याएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि विमल नेगी की रहस्यमयी मौत की जांच को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर चम्बा-कांगड़ा संसदीय प्रभारी विपिन परमार और भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल भी उपस्थित रहे।

राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चम्बा दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और नड्डा हमेशा हिमाचल की आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाते आए हैं। इस बार भी चम्बा की समस्याएं केंद्र तक जाएंगी और उनका समाधान होगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!